रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार इस बार सोमवार को होगा जोकि इसके खास होने कि एक वजह है। आप सोचते होगे कि सोमवार में ऐसा क्या खास है।
दरअसल यह साधारण सोमवार नहीं बल्कि सावन माह का पावन और अंतिम सोमवार है। सावन सोमवार होने के कारण यह दिन बहुत सौभाग्यशाली है और भोलेनाथ की कृपा भी इस दिन बनी रहती है। हालांकि
रक्षाबंधन के संबंध में यह मान्यता जुड़ी हुई है कि देवताओं के गुरु बृहस्पति ने ही देवराज इंद्र को असुरों पर विजय पाने के लिये रक्षा बंधन का सुझाव दिया था जिसके बाद इस त्यौहार को मनाने का चलन शुरु हुआ।
राखी पर लगेगा ग्रहण
7 अगस्त 2017 को मनाये जा रहे रक्षाबंधन पर चंद्र ग्रहण भी लग रहा है। हालांकि ग्रहण रात्रि 10 बजकर 52 मिनट पर शुरु होगा लेकिन ग्रहण का सूतक दोपहर बाद 1 बजकर 52 मिनट से ही आरंभ हो जायेगा जो रात्रि के 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। इसलिये सलाह है कि इस वर्ष रक्षाबंधन का अनुष्ठान भद्रा समाप्ति के पश्चात यानि 11 बजकर 4 मिनट से चंद्रग्रहण के सूतक लगने से पहले
यानि 1 बजकर 52 मिनट तक कर लेना चाहिये।
शुभ महूर्त
रक्षा बंधन तिथि - 07 अगस्त 2017,सोमवार
अनुष्टान समय - 11:04 से 21:12 (07 अगस्त 2017)
अपराह्न मुहूर्त - 13:46 से 16:24 (07 अगस्त 2017)
प्रदोष समय रक्षा बंधन मुहूर्त - 19:03 बजे से 21:12 (07 अगस्त 2017)
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 22:28 बजे (06 अगस्त 2017)
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 23:40 बजे (07 अगस्त 2017)
भद्रा समाप्ति समय - 11:04 बजे (07 अगस्त 2017)
चंद्र ग्रहण सूतक - 13:52 बजे (07 अगस्त 2017)
देवा जांगिड़
की तरफ से सभी पाठकों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और
हम आशा करते है कि आप के बीच यूँही प्रेम, स्नेह बना रहें।