जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, फ़रवरी 03, 2025

श्री विश्वकर्मा जी जयंती निमंत्रण 2025


आदि शिल्पाचार्य श्री विश्वकर्मा भगवान मन्दिर का
नवम् वार्षिकोत्सव एवं
श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव

हर्षोल्लास से
निमंत्रण देते हैं
भाव से पधारिये
कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से...........

विश्वकर्मा प्रभु वन्देऊ, चरण कमल धरि ध्यान।
 श्री प्रभु, बल अरू शिल्प गुण दिजे दयानिधान।

 करूह कृपा शंकर सरिस, विश्वकर्मा शिव रूप।
श्री सुभदा रचना सहित, हृदय बसहु सुर भूप।

परमस्नेही बंधुवर, जय श्री विश्वकर्मा जी री।

आपको आमन्त्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि समस्त सुथार (जांगिड़) समाज के परमआराध्य देव आदि शिल्पाचार्य, विज्ञान सम्राट, सृष्टी रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की असीम अनुकम्पा एवं आप सभी समाज के अथक, परिश्रम, प्रयास, समर्पण एवं आर्थिक सहयोग से गुड़ामालाणी जिला-बाड़मेर की पावन धरा पर प्रतिष्ठित श्री विश्वकर्मा भगवान मन्दिर के नवम् वार्षिकोत्सव एवं श्री विश्वकर्मा जी जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन वि. स. 2081 मिति माघ शुक्ल पक्ष 13 (त्रयोदशी) सोमवार दिनांक 10.02.2025 को किया जा रहा हैं

अतः आप सभी आत्मियजनों से प्रार्थना हैं कि इस पावन अवसर पर सपरिवार, माताओं, बहनों, ईष्टमित्रों सहित पधारकर देवदर्शन भजन कीर्तन, सत्संग, हवन एवं भगवान के चढ़ावे की बोलियों को अक्षय पुण्य लाभ अर्जित कर समारोह को सफल बनाने की अहम भूमिका निभाएं।

मांगलिक कार्यक्रम

माघ शुक्ल पक्ष 12 रविवार दि.09.02.2025 को जाने माने कलाकारों द्वारा भजन संध्या

माघ शुक्ल पक्ष 13 सोमवार दि. 10.02.2025 प्रात: हवन एवं आरती

माघ शुक्ल पक्ष 13 मवार दि. 10.02.2025 अभिजीत मुहुर्त दोपहर सामाजिक कार्यक्रम

माघ शुक्ल पक्ष 13 सोमवार दि. 10.02.2025 प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह

09 फरवरी 2025 रविवार कार्यक्रम (समय प्रातः 09 बजे से)

1. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 
2. मेहन्दी प्रतियोगिता 
3. म्यूजिकल चेयर 
4. खेलकूद प्रतियोगिता (निंबू चम्मच दौड़ आदि)

नोट:- 10 वी (80% से अधिक 12 वी (80% अधिक) 

नव चयनित एवम् विशेष प्रतिभाएं अपनी सूचना निम्न पर भेजें मो.
9571689272,
9828847036,
9928016299,
963640221, 
8107887472

निवेदकः - समस्त सुधार (जांगिड़) समाज गुड़ामालानी, जिला-बाड़मेर (राज.)

विशिष्ट पोस्ट

संत रामानंद जी महाराज के शिष्य

लोकप्रिय लेख