गाँव बाण्ड
राजस्थान के बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र में बाण्ड एक ग्राम पंचायत हैं, जो तहसील मुख्यालय से 23 किलोमीटर उत्तर की तरफ बाड़मेर रोड पर बसा हैं !
जिला मुख्यालय से 53 किलोमीटर दूर हैं, प्राइवेट बसों के द्वारा यहां जा सकते हैं !
बाण्ड का क्षेत्रफल 5077.27 हेक्टयर हैं, जनसँख्या 2011 की गणना के अनुसार पांच हजार 384 लोग हैं , जो लगभग 1000 से ज्यादा घरों में रहते हैं !
यहाँ के लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं और खेतों में ढानियां बनाकर रहते हैं !
बाण्ड ग्राम पंचायत में 6 गाँव आते हैं -
बाण्ड, खड़ियाली नाडी, लाला की बैरी, नई बाण्ड, खिंचड़ों का वास, सियोलों की बैरी
गाँव में-
अटल सेवा केंद्र, सभा भवन, पंचायत भवन, पटवार भवन, सरकारी राशन की दुकान, एक सरकारी प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र , दो सरकारी तथा तीन प्राइवेट स्कूल हैं, एक पुलिस चौकी, एक बड़ा स्पोर्ट ग्राउंड और मेडिकल स्टोर, मॉल, बिल्डिंग मटेरियल और घरेलु सामान की दुकानें हैं !
गाँव में पवित्र
स्थान-
जम्भेश्वर मंदिर, शिव नंदी, आलम जी का मंदिर, गोगा मंदिर, शनिदेव मंदिर, खुबड़ माँ का मंदिर, रामदेव खेजड़ी, आकड़िया महादेव और पीपली का चोक आदि,
गाँव में केवल हिन्दू धर्म के लोग रहते हैं जिनकी जातियां इस प्रकार हैं -
जाट, विश्नोई, सुथार, ब्राह्मण, स्वामी, बनिया, दर्जी, नाई, मेगवाल, कुम्हार, लोहार , जोगी, सांसी, बादी आदि,
डाक पता:-
गाँव - बाण्ड
तहसील - गुड़ामालानी
जिला - बाड़मेर (राजस्थान)
पिन कोड ;- 344033
STD कोड - 02901
वाहन रजिस्ट्रेशन नं - RJ-04
समय मिलान - ISD (UTC+5:30)
बाण्ड नाम से और भी तीन गाँव हैं,
बाण्ड, अलीराज पुर, मध्य प्रदेश,
बाण्ड, हरदोई, उत्तर प्रदेश,
बाण्ड, बागेश्वर, उतरा खंड,
बाण्ड, बाड़मेर, राजस्थान
बाण्ड के पास आने वालें गाँव-
उड़ासर - 5 KM
कौशलें की ढानी - 5 KM
राणासर खुर्द - 6 KM
आलम सर खुर्द - 6KM
गोलिया जेतमाल - 5 KM
मौखावा खुर्द - 8 KM
मेहलू - 9 KM
बाण्ड के पास में शहर -
गुड़ामालानी -23KM
धोरीमन्ना - 23KM
सिणधरी - 39 KM
बाड़मेर -53 KM
चौहटन - 58 KM
सांचोर - 75 KM
भीनमाल - 88 KM
जालोर - 117 KM
बाण्ड के करीबी हवाई अड्डे -
जोधपुर - 201 Km
जैसलमेर - 208 Km
डबोक - 277 Km
अहमदाबाद - 308 Km
जयपुर - 535 Km
बाण्ड गाँव की जानकारी अच्छी लगी तो,
मुझे टिप्पणी करें और लिंक share करे,
यदि बाण्ड गाँव के बारे में कोई और जानकारी देना चाहते हैं तो मुझे ईमेल करें -
Devtjangid@gmail.com
Whatsapp- 9636981127
Nice story
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
जवाब देंहटाएं