यह ब्लॉग कुछ सामाजिक कार्य , मनोरंजन, आर्थिक रूप और जीवन में भागीदार हैं सामाजिक विचारों का दर्पण दिखाने का प्रयास किया है हिंदी को महत्व देते हुए, धर्म और कर्म की ओर आप सभी दोस्तों के लिए मार्गदर्शन हों ।
शुक्रवार, दिसंबर 30, 2016
मेरा समाज
बुधवार, दिसंबर 14, 2016
मैं ऊपर वाला बोल रहा हूँ!
मैं आपका (अल्लाह, राम, रहीम, खुदा, भगवान आदि) उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसे ध्यान पूर्वक सुनो..!
आज मैं आपसे नाराज हुँ क्योंकि, आप एक दूसरे को मारने पर तुले हो.
कोई मुझसे किसी के मरने प्रार्थना करता हैं तो कोई किसी को मारने की.
मेरी कसम खाकर झूठ बोलते हो.
जब अपने गलत इरादों मे कामयाब नही होते हो तो मुझे दोसी बनाते हो.
खेर जो भी हो, अब सुनो…
में कौन और क्या हुँ ?
मेरा काम आपका ध्यान रखना हैं, रोकना नही.! आप क्या कर रहे हो क्या नही, आप गलत हो या सही,सब मुझे मालूम हैं !
आप जो मुझे ढूँढ रहे हो.(मक्का मदिना, हरिद्वार, आदि) वहाँ मैं नही हुँ,
आप जो मेरे लिये स्थान (मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा या चर्च)बनाते हैं, घर, गाँव, शहर मे, मैं उसमे नही रह सकता.क्योंकि वो मेरे नीचे के लोगों का घर हैं, जो मेरे करीब आना चाहते हैं.!
कुछ लोग स्वर्ग-नर्क जन्नत हुरें की बाते करते हैं वो उनके बताये तरिके से मैं नही देता, यह बात दिमाग में रख लेना.!
कुछ लोगों नें अपने जैसा दिखाने के लिये आपके शरीर के अन्गोँ में फेरबदल कर दिया, जो मुझे बर्दाशत नही,
कुछ लोग अपने आप को मेरा स्वरूप मानकर महिमा मंडित हो रहे हैं, भोले जीव का हनन कर रहे हैं, उनका चेहरा मुझे याद हैं .!
मैं आ गया हुँ, लेकिन आप जब मुझे देखने के योग्य हो जायेंगे. तब आपके सामने हाजिर हो जाऊँगा.! कई जीव मुझ तक पहुँच चुके हैं, जिन्हे लश्कर बनाना पसंद नही था.!
कुछ जीव मैं हुँ, यह बात मानते भी नही, वो उनसे भी साधारण जीव हैं जो मानकर भी नही समझ रहे हैं.!अत; वो सरल स्वभाव वाले मेरे अपने हैं !
आपको बहलाने वाले बहुत हैं, मेरे पास भेजने वाला कोई नही.!
मेरा नाम लेकर अपराध करने वाले भी बहुत हैं, लेकिन मेने उसको भी अधिकार की सीमा दी हैं.!
अपने से कमजोर का सहारा बनना छोड कर उसके उपर साहस दिखा रहे हैं अत्याचार कर रहे हैं उनका समय विपरीत हैं, पृथ्वी पर रेखा बनाकर दोनो तरफ से लड़ रहे हो. अपने पूर्वजो को जाते हुए देखा नही था ?
मैं कहाँ हुँ यह मत ढूँढो, मैं क्या चाहता हूँ यह सोच.!
तुम्हारे सोचने के विपरीत हो जाता हैं कभी कभी, क्योंकि मेरी मर्जी और हैं. मेरी मर्जी से करोगे तो तुम्हारी मर्जी में पूरी करूँगा.!
मैं कौन हुँ, यह मत सोच.!
मैं जो भी हुँ, जरूर हूँ, एक हूँ ,आदि हुँ, अंत हुँ और जब चारों तरफ से उदास होकर जिसे याद करते हो, वो मैं ही हुँ, कोई और नही.
और तुम जो अलग-अलग समुह बनाकर खोज रहे हो, उससे आप कहाँ तक पहुँचे यह तो आपको भी शांत मन से विचार करने पर पता चल जायेगा.!
मेरा रिस्ता आपके शरीर से तो उस दिन ही खत्म हो गया, जिस दिन आपको दे दिया, अब तो उसके अंदर रखी हुई वस्तु की परीक्षा करनी हैं, कि दोबारा कहाँ भेजुं.
यह शब्द मेरे हैं, मैं किससे लिखवा रहा हूँ, कब लिख रहा हुँ, जानने की कोशिश मत करना.
क्योंकि उसे खुद को मालूम नही.!
और आप मुझे फिर खोजने ना निकल जाना,
यदि आपको यकिन ना हो तो, एक शांत स्थान में बैठकर या खडे होकर भी, मेरे कहे शब्दो का स्मरण करना, जवाब मिल जायेगा.
और जवाब मिल जायें तो, वो ही करना जो मुझे अच्छा लगे..!
मैं वो ही दूँगा जो आपको अच्छा लगेगा..!
शनिवार, दिसंबर 10, 2016
जीवन क्या है। What is Life
मानव जन्म अनमोल हैं.!
सुनने मे आता हैं, देवता भी तरसते हैं मानव जन्म पाने के लिये, लेकिन मानव जन्म पा सुका जीव क्यों जानवर बन रहा हैं ?
कोई अपराध का रास्ता चुन लेता हैं तो कोई अमीरी का, कोई चोरी का तो कोई जारी (दुस्कर्म) का, कोई आलस मे हैं तो कोई उदास हैं और कोई डर रहा हैं तो कोई डरा रहा हैं..!
आखिर क्या चाहता हैं मानव ?
अरे जब अनमोल जीवन पा लिया तो कुछ अच्छा कर्म तो कर लो..!
श्मशान के रास्ता खाली हाथ जाना हैं
माया परिवार दौलत सब पराई हो जायेगी, कुछ नाम तो कमा लो, प्रख्यात होना हैं तुमको कुख्यात नही.!
हमेशा जिन्दा रहने वाले को अमर नही कहते हैं, जोलोगों के दिलों मे जगह बनाकर चला जाता हैं उसे अमर कहते हैं.!
कुछ लोग तो बाबा के पास जाकर बोलते हैं बाबा मुझे अमर मंत्र दे दो. बाबा खुद श्मशान से दो कदम ही दूर बैठा हैं. वो क्या अमरता देगा रे भाई.!
हे मानव ! तुम हंसों दूसरो को हँसाओ, यही जीवन का सबसे बडा मंत्र हैं, यही अमर मंत्र हैं.!
जरा दुबारा समझ लो, इसके सिवाय और कोई जीवन मंत्र नही हैं.!
खुद हँसो औरों को हँसाओ.!
मेरा अर्थ किसी को गुदगुदी करके हँसाना नही हैं. वो क्यों नही हँस रहा हैं? दुख किस बात का हैं?
उसका निवारण करने मे मदद करों. फिर हँसे तो आपका हँसाना सही हैं.!
शुक्रवार, दिसंबर 09, 2016
दान
आजकल दान करने की होड़ लगी हैं दुनिया मे,
कोई गुप्त दान कर रहा हैं, गौदान, धर्मशाला, मंदिर मस्जिद गुरुद्वरा, आदि जगह.!
कोई बडे अक्षरो में अपना नाम लिखवाता हैं, कोई जमीन दान करके अपना नाम से स्कूल बनवाता हैं, सब अपना अपना स्वार्थ बनाने मे लगे हैं.
दान का महत्व क्या हैं ?
आज हम बताते हैं,...
कोई असहाय मानव पक्षी या जानवर भूखा हैं तो उसे खाने को कुछ दो, कोई मानव जरुरत मंद वस्तु नही खरिद सकता हैं तो उसकी मदद करो, कोई गरीब बीमारी का इलाज नही करा सकता तो उसे सहायता दो. कोई बुजर्ग घर से निकाल दिया गया हैं तो उसका ख्याल करो.
जेब मेसे दस बीस रुपये निकाल कर किसी भिखारी को देने से या लाखों करोडो का चेक कोई संस्था मे भेंट करना ही दान नही हैं.!
मेरे कहने का सीधा अर्थ हैं कि, अपने खुद के हाथ की गयी सेवा सर्वोतम दान हैं और ऐसा करते समय आने वाले आनंद की कोई सीमा नही होती मेरे भाइयों…
नोट तो कल नकली हो जायेंगे पर आपकी की हुई सेवा का दान सदा रहेगा…!
गुरुवार, दिसंबर 08, 2016
सत भक्त कौन हैं ?
नफ़रत
नफरत…
अनजाने मे कुछ लोग किसी अच्छे आदमी से रूठ जाते हैं, और उसके जीने के तरिके (ढंग) की कमिया निकालते रहते हैं.
मेरा मानना हैं कि जिनसे नफ़रत हो जाती हैं, उसकी हर बात मे नफ़रत ना करें, हमको उसकी जिस बात से नाराजगी हैं वो ही हमारी नफ़रत हैं, लेकिन जो उसमे खुबी हैं उसकी तो हमे तारीफ़ करनी चाहिये.!
ज्यादा नफ़रत हमारे अपने ही रास्ते मे रोडा बन जाती हैं.!
आइये नफ़रत की आग से कुछ अलग खुशहाल पल जीने का प्रयास करते हैं !
देवा जाँगिड़ के साथ…...
विशिष्ट पोस्ट
लोकप्रिय लेख
-
दोस्तों आज हम बात करेंगे कि संत कबीर दास जी कौन थे, उनके गुरू जी, गुरू भाई कौन थे, शिष्य कौन थे, उनके भगवान कौन थे , उनके जन्म और मृत्यु ...
-
गाँव बाण्ड राजस्थान के बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र में बाण्ड एक ग्राम पंचायत हैं, जो तहसील मुख्यालय से 23 किलोमीटर उत्तर की ...
-
हम समाज में फैली इस कुरीति की निंदा करते हैं तथा समाज से अनुरोध करते हैं कि मृत्यु भोज बंद करने में हमारी मदद करें हम सब मिलकर यदि इंटरने...
-
आदि शिल्पाचार्य श्री विश्वकर्मा भगवान मन्दिर का नवम् वार्षिकोत्सव एवं श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से निमंत्रण देते ...
-
आज हम बात करेंगे बाबा रामदेव जी के अवतार की, अनेक ऐसी कथाओं में आपने सुना होगा कि बाबा रामदेव जी के पिता का नाम राजा अजमल जी हैं और उनके घर ...
-
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत "बांड " से बड़ी खबर आ रही हैं। ग्राम पंचायत बांड के मुख्य समूह ...
-
आज देवा जांगिड़ लेकर आया हैं कुछ अजीब बातें, जो आपने पहले कभी ना सुनी और न पढ़ी होगी ! आपको पढ़कर बड़ा विचित्र लगेगा लेकिन, यह सत्य बात हैं ! ...
-
हमारे समाज की इस कमजोरी को जड़ से उखाड़ फैंकना हैं आप हमारी मदद करें लोग कम खर्च के लालच में अपनी बेटियों की जिंदगी से सुख सीन लेते हैं ...
-
जी हां सही पढ़ा आपने, आज हम बात करेंगे भागने वाले विषय पर, जो आजकल हर गांव, देहात और समाज में व्याप्त हैं। कहां तक इसे सही ठहरा सकते हैं, और...
-
भोर होते ही जाग कर घर का काम किया, भेड़ बकरियों और गाय को खिलाया पिलाया, दुध निकाल के गर्म किया, दही मथकर मख्खन और छाछ अलग की और...